10 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
कोरबा नवम्बर 2024/sns/एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय वर्ष 2025-26 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 निर्धारित है। भरे गए फॉर्म में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 जनवरी 2025 निर्धारित है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रवेश हेतु संबंधित विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला/लाफा पाली/पोड़ी उपरोड़ा, प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर में संपर्क कर निर्धारित समय अवधि में निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही प्रवेश हेतु नियमावली का अवलोकन तथा ऑनलाइन पंजीयन वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर किया जा सकता है।