छत्तीसगढ़

भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को

डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में जिला स्तरीय भव्य आयोजन

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे मुख्यअतिथि

कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

बलौदाबाजार भाटापारा, नवंबर 2024/sns/ भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से बलौदाबाजार के डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर सभी आवश्यक तैयारी करने निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में इस वर्ष जनजातीय गौरव दिवस को प्रदेश में व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जनजातीय गौरव दिवस आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और बलिदानों को सम्मानित करने तथा आमजन एवं भावी नागरिकों को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 2021 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 15 नवंबर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में इसे जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया था, तभी से प्रतिवर्ष 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से स्टॉल लगाकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *