छत्तीसगढ़

चाईल्ड लाईन 1098 से दोस्ती कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कांकेर। चाईल्ड लाईन 1098 टीम के द्वारा नरहरपुदेव स्कूल मैदान में स्थानीय बच्चों के साथ बाल दिवस के अवसर पर केक काटकर हैण्ड-बैण्ड बैच एवं कैप पहनाकर चाईल्ड लाईन से दोस्ती 2021 कार्यक्रम मनाया गया जो कि 14-20 नवम्बर तक चलेगी। इस अवधि के दौरान विभिन्न स्थानों में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों, जनप्रतिनिधियों अधिकारी एवं कर्मचारियों को चाईल्ड लाईन 1098 से दोस्ती बैण्ड, बैच, कैप तथा मास्क पहनाकर चाईल्ड लाईन 1098 सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता रथ के माध्यम से बताया गया कि चाईल्ड लाईन 1098, 0-18 वर्ष के नीचे समस्याग्रसित बच्चों जैसे बेसहारा, गुमषुदा, बेघर, अनाथ, शोषित, पीड़ित, बीमार बच्चे जिन्हें देखभाल और संरक्षण की जरूरत है एैसे बच्चों के लिए चाईल्ड लाईन 1098, 24 घण्टे चलने वाली मुफ्त की अपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है। साथ ही बालश्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करना पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा 14-18 वर्ष के बच्चों मुख्य प्रतिबन्धित क्षेत्र जैसे बीड़ी उद्योग, ईंटभट्टी, पत्थर खदान, आगरबती निर्माण कारखानों, होटलों एवं ढाबो तथा आटो मोबाईल वर्कषाप व गैरेज इत्यादि में काम करना बालश्रम की श्रेणी में आता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, एसडीएम कल्पना धु्रव द्वारा चाईल्ड लाईन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। टीम के द्वारा बालविवाह पर विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से जिला षिक्षा अधिकारी आर.पी. मीरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बा.वि.वि. किषन टण्डन क्रान्ति, खण्ड षि.आ. भूवन जैन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी लीना लार्या, अषोक कौषिक, त्रिसंध्या साहू, चाईल्ड लाईन जिला समन्वयक अमित बघेल व टीम मेम्बर विनोद यादव, निषा साहू, सीमा यदु, संत साहू, महेष साहू, भूपेन्द्र सिन्हा, अनिता साहू, मनीषा साहू आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *