रायगढ़, नवम्बर 2021
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल आज पुसौर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 78 लाख 15 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने इस दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन प्राथमिकता से गांव व ग्रामीणों के विकास के लिए योजना बनाकर क्रियान्वित कर रही है। जिससे लोगों को गांवों में स्थानीय संसाधनों से रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ कृषि को प्रोत्साहन देने फसलों के बेहतर दाम, बिजली बिल हाफ योजना, वनोपज खरीदी के समर्थन मूल्य में वृद्धि करते हुए दायरे में विस्तार करना, हाट-बाजार क्लीनिक से गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाना, सुपोषण अभियान जैसे महत्वपूर्ण कदम शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार ने शासकीय विद्यालयों से अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया है। जिसे पहले जिला मुख्यालय में खोलने के पश्चात अब विकासखण्ड मुख्यालयों में खोला गया है। इसका आगे भी विस्तार किया जाएगा। इसी प्रकार शासन जहां एक ओर किसानों के लिए योजनाएं चला रही है वहीं गांवों में निवास करने वाले भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत भूमिहीन श्रमिक परिवारों को 6 हजार वार्षिक की सहायता राशि इसी वित्तीय वर्ष से मिलने जा रही है। उन्होंने इसका लाभ लेने के लिए सभी पात्र लोगों से पंजीयन कराने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए घर-घर तक नल कनेक्शन विस्तार किया जा रहा है।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल आज पुसौर विकासखण्ड के चिखली, रैबार, तिलगी, ठेंगागुड़ी, सुपा एवं बड़ेभंडार गांव में पहुंचे। इस दौरान विभिन्न ग्रामवासियों की समस्याओं से वे अवगत हुए तथा राजस्व, पंचायत तथा अन्य संंबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित करते हुए लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए कहा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री आकाश मिश्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर श्री सुशील भोय, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर श्री गोपी चौधरी, सरपंच ग्राम पंचायत चिखली श्रीमती सरस्वती रविशंकर सिदार सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन- उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने 66 लाख 30 हजार रुपये के 13 कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ग्राम चिखली में 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग एवं 5 लाख 42 हजार रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य, ग्राम-रैबार में एक लाख रुपये की लागत से बोर खनन एवं पंप स्थापना, ग्राम-तिलगी में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय निर्माण, 6 लाख 20 हजार रुपये की लागत से मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण कार्य, 12 लाख 24 हजार रुपये की लागत से धान खरीदी केन्द्र में 6 नग चबुतरा निर्माण एवं 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण, ग्राम-ठेंगागुड़ी में 2 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य, ग्राम-सुपा में 14 लाख 78 हजार रुपये की लागत से शा.हाईस्कूल सूपा में अहाता निर्माण, 1.50 लाख रुपये की लागत से बोर खनन एवं पंप स्थापना, ग्राम-बड़ेभंडार में 3 लाख रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य एवं 8 लाख 16 हजार रुपये की लागत से धान खरीदी केन्द्र में 4 नग चबुतरा निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह 11 लाख 85 हजार रुपये की लागत से 7 कार्यों का उन्होंने शिलान्यास किया। इनमें ग्राम-चिखली में 3 लाख रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य, 2 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य, 01 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 3 में पानी टंकी निर्माण, ग्राम-रैबार में 2 लाख 35 हजार रुपये की लागत से छज्जा युक्त शेड निर्माण कार्य, 01 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी निर्माण कार्य एवं 1.50 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाईट फिटिंग कार्य एवं ग्राम-सूपा में 01 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी निर्माण कार्य शामिल है।