बिलासपुर / नवम्बर 2021
बिलासपुर तहसील में माह अक्टूबर तक 3 हजार 686 विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
तहसील कार्यालय बिलासपुर में वर्ष 2020-21 के प्रारंभ में 670 प्रकरण लंबित थे। माह अक्टूबर 2021 तक 4 हजार 407 प्रकरण दर्ज किए गए थे। जिसमें से 3 हजार 686 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। निराकृत प्रकरणों में 705 प्रकरण विवादित नामांतरण से संबंधित है। इसी तरह अविवादित नामांतरण के 771 प्रकरण, विवादित खाता विभाजन के 36 प्रकरण, सीमांकन के 56 और अन्य विविध मामलों के 132 प्रकरण निराकृत किए जा चुके है।
तहसीलदार बिलासपुर ने बताया कि माह अक्टूबर में 1 हजार 999 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक सप्ताह नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा की जा रही है और लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तहसीलदार ने बताया कि एक दिव्यांग श्री रामानंद देवांगन निवासी करबला के नामांतरण प्रकरण में आवेदक से संपर्क कर व्यक्तिगत सुनवाई की गई। आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर अंतिम आदेश भी पारित कर दिया गया है।