अम्बिकापुर / नवम्बर 2021
पशुधन विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन 24 नवम्बर 2021 को आदर्श गोठान सरगवां में प्रातः 10ः00 बजे से किया जाएगा। पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी में जिले के पशुपालक अपने गौवंशीय, भैंसवंशीय, बकरीवंशीय, भेड़वंशीय एवं पक्षी वर्ग के साथ उपस्थित होंगे। प्रदर्शनी में उपस्थित पशुपालकांे को नकद ईनाम प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही पशु मेला में उपस्थित होने वाले सभी पशु पालकों को पूरक आहार, कृमि नाशक दवा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
गाय संकर एवं देशी नस्ल के लिए प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 751 रुपये प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार बछिया (2-3 वर्ष) एवं भैंस वंशीय वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 1100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 751 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 501 रुपये, बछड़ा एवं बछिया (3 माह से 2 वर्ष) वर्ग के लए प्रथम पुरस्कार 751 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 501 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 301 रुपये, बकरी एवं भेड़ वंशीय वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 501 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 301 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 201 रुपये एवं पक्षी वर्ग में प्रथम पुरस्कार 301 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 201 तथा तृतीय पुरस्कार 101 रुपये प्रदान किया जाएगा।