बिलासपुर , नवंबर 2021/कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज मंथन सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ ही राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए कार्ययोजना बनाकर इसका क्रियान्वयन करने कहा। शिशुवती माताओं के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन की योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक शिशुवती माताओं को लाभान्वित किया जा सके। बच्चों के स्वास्थ्य की लगातार जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 1 दिसम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। धान खरीदी केंद्रों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। सभी नोडल अधिकारियों को इसकी माॅनिटरिंग करने कहा। उन्होंने धान खरीदी हेतु बारदाना संग्रहण की जानकारी ली। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की समीक्षा करते हुए पंजीयन एवं सत्यापन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। बैठक में उन्होंने कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जाने वाली अनुदान राशि की जानकारी लेते हुए अनुमोदित आवेदन पत्रों के आधार पर संबंधितों को राशि प्रदान करने कहा। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश कि समय-सीमा के पश्चात प्रकरण लंबित न रहे। इसके अलावा बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रगति, गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, विक्रय एवं उठाव, सामुदायिक बाड़ी विकास कार्यक्रम, लोक सेवा गारंटी, जिले में चल रहे विकास कार्याें की प्रगति, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिस एस, वनमंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत, अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।