छत्तीसगढ़

कोविड से मृत लोगों के वारिसानों को अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

रायगढ़, नवम्बर 2021/ छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार रायगढ़ जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन उपरांत संबंधित अनुविभाग के एसडीएम व तहसीलदार के प्रकरण पश्चात पात्र पाए गए 93 मृतकों के नजदीकी वारिसानों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रायगढ़ अंतर्गत 25 व्यक्ति जो कोविड से मृत्यु पश्चात पात्र पाए गए इनमें अनिल कुमार सिंह, अमृतदास वैष्णव, शांतिदेवी शर्मा, प्रियंका कुमारी, नरेन्द्र कुमार मित्तल, सरोजनी पटेल, गजराबाई नागदे, श्यामा गौतम, गौरीशंकर सतपथी, सुचिता जगतरामका, पुरूषोत्तम प्रसाद साहू, अमिचंद कर्ष, धनसया मांझी, अनादी राठिया, मालिकदास, भूरीबाई महंत, बेदराम पटेल, त्रिलोकी नाथ पटेल, हयग्रीव राव पुंयपु, सावित्री राठिया, विजेता षडंगी, मनोरंजन घोष, दौलतराम पटेल, शेख शाहीदुुल इस्लाम एवं बाबूलाल बरिहा शामिल है। इसी तरह तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत मृत 5 व्यक्तियों में यशवंत सिंह ठाकुर, घसनीन बाई वारे, कीर्तिराम राठिया, तेजप्रताप सिंह, शोभन राम, घरघोड़ा अंतर्गत मृत 4 व्यक्तियों में राजेन्द्र प्रसाद, पवन मित्तल, देवनाथ निषाद, रामसिंह राठिया, तमनार अंतर्गत मृत 5 व्यक्तियों में गंगाधर पटेल, राधेश्याम सिदार, निराकार गुप्ता, तीजाबाई यादव, हरिशचन्द्र राठिया, लैलूंगा अंतर्गत मृत 7 व्यक्तियों में संतुराम गुप्ता, वेदप्रकाश शुक्ला, प्रेमशंकर पटेल, सुनील कुमार, नरेन्द्र कुमार बेहरा, गंगादेवी राज, श्रवण कुमार सिदार, बरमकेला अंतर्गत मृत 9 व्यक्तियों में राधेश्याम पटेल, ओमप्रकाश, दुर्गा एक्का, सुलोचना पटेल, सम्मेलाल चौहान, कमलावती सिदार, गिरधारी लाल पटेल, फोटोबाई साहू एवं कलाबाई, पुसौर अंतर्गत मृत 8 व्यक्तियों में भागीरथी पटेल, प्यारेलाल गुप्ता, शशीभूषण पटेल, प्रतिमा गुप्ता, दिलनबाई मानिकपुरी, मनोज कुमार कांटे, डिलेश्वर गुप्ता एवं झनकराम पटेल, खरसिया अंतर्गत मृत 8 व्यक्तियों में भोजराम गबेल, शत्रुघन लाल साहू, धनसिंह यादव, पुनीराम चौहान, भगवती देवी डनसेना, चिंतामणी, जीवनलाल भारद्वाज एवं दिलीप कुमार तथा सारंगढ़ अंतर्गत मृत 22 व्यक्तियों में रामबाई साहू, शंाति खूटे, पुरीराम रत्नाकार, देवनारायण महिलाने फुलबाई रत्नाकर, रामीन बाई, भीखम देवांगन, सुखबाई, चुड़ामणी साहू, पार्वती, सेवकराम, भूपेन्द्र सिदार, गिरधारी, अनिल महंत, मान्धाता पटेल, मोहन सिंह, धनेश, प्रकाश महिलाने, नियाराम वारे, जहर मोहम्मद, बलराम देवांगन एवं पुरूषोत्तम पटेल शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *