छत्तीसगढ़

ऑनलाईन इनकम टैक्स वेबीनार का आयोजन

कवर्धा, नवम्बर 2021। जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इनकम टैक्स ऑफिस टीडीएस भिलाई द्वारा प्रथम चरण 30 नवंबर को, द्वितीय चरण सात दिसंबर को और तृतीय चरण 14 दिसंबर को बजे से ऑनलाई वेबीनार के माध्यम से इनकम टैक्स वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है।
जिला वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री एम.ए.मुस्तफा ने बताया कि डीडीओ क्रमांक 0820001 से 0842002 तक प्रथम चरण वेबीनार तिथि 30 नवंबर 2021, डीडीओ क्रमांक 0801001 से 0829001 तक द्वितीय चरण वेबीनार तिथि 7 दिसंबर 2022 और डीडीओ क्रमांक 0814001 से 0822001 तक तृतीय चरण वेबीनार तिथि 14 दिसंबर 2022 को है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि को उपलब्ध कराई गई लिंक में जुड़ना होगा। लिंक डीडीओस कवर्धा ग्रुप में भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *