छत्तीसगढ़

कलेक्टर व एसपी ने जिले के सरहदी धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण अवैध धान के परिवहन तथा बिचौलियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

अम्बिकापुर / नवम्बर 2021/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा व पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले ने सोमवार को जिले के सरहदी धान खरीदी केन्द्र परसा का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खरीदी केंद्र में अन्य जिलों से धान के परिवहन तथा बिचौलियों द्वारा धान खपाने की कोशिश को नकाम करने के लिए कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।  
   कलेक्टर श्री झा ने ख़रीदी केंद्र में बारदाने की स्थिति, टोकन की व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, कैप कवर, तौलपत्र आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों से बात कर खरीदी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि धान के हिसाब से स्टैकिंग ध्यान से करें, बिचौलियों के धान की खरीदी बिलकुल नहीं होनी चाहिए, उन पर सतत निगरानी रखना पड़ेगा। उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी श्री परिहार से स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों को धान का पैसा मिलने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि सरगुजा एवं बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित परसा धान उपार्जन केंद्र नमनाकला का उपकेंद्र है। परसा केंद्र में 8 गांव के कुल 521 किसान पंजीकृत हैं।
    निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, एसडीएम अम्बिकापुर श्री प्रदीप साहू, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी श्री पीएस परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *