छत्तीसगढ़

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली विशाल रैली

दुर्ग / दिसंबर 2021/ एड्स के खिलाफ दुनिया भर में जागरूकता फैलने के इरादे से हर साल 1 दिसंबर को ‘‘विश्व एड्स दिवस’’ मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशन में आज विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विश्व एड्स दिवस में इस वर्ष का थीम ‘‘असमानताओं का अंत करें’’, ‘‘एड्स का अंत करें’’, ‘‘महामारी अंत करें’’, है। अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन भी किया गया था, जिसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। नर्सिंग छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर एच.आई.व्ही./एड्स के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ प्रतिभागियों द्वारा विशाल मानव रेड रिबन से मानव श्रृंखला बनाकर जन-जन तक जागरूकता संदेश दिया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण व एड्स नियंत्रण के अन्य स्टाफ एवं एनजीओ स्टाफ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *