उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021-भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के अंग्रेजी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के शिक्षणेत्तर विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कैरियर गाइडेंस विषय पर 15 दिवसीय वैल्यू एडेड सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। यह कोर्स 01 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा, इसके उद्घाटन सत्र में जिले के कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन जुड़कर प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर सभी विद्यार्थियों के लिए अपने अकादमिक अध्ययन के साथ व्यक्तित्व विकास और कैरियर संबंधी विकास हेतु इस तरह के स्किल डेवलपमेंट हेतु महत्वपूर्ण आयोजनों में प्रतिभागी करना बेहद आवश्यक है।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय कठिन प्रतियोगिता का दौर है यदि आपको सफलता प्राप्त करना है तो लगातार मेहनत करने के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व का विकास भी करना होगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कोर्स के संचालन हेतु कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. अर्चना सिंह तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. आर. ध्रुव, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार रामटेके, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एस. आर. बंजारे सहित पूरे महाविद्यालय को साधुवाद प्रेषित किया और कोर्स के सफल एवं सार्थक आयोजन हेतु शुभकामनाएं दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागी के रूप में जुड़े हुए विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी प्रश्नों व चिंताओं का समाधान बेहद सरल व जीवंत उदाहरणों के माध्यम से किया।
कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि इस कोर्स को संचालित करने का विचार उनके मन में इसलिए आया क्योंकि उन्होंने अपने कक्षा शिक्षण के दौरान यह पाया कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में अध्ययन के अतिरिक्त अपने व्यक्तित्व विकास और भविष्य की योजनाओं के प्रति फर्स्ट और दिन मानसिकता का अभाव है। डॉ. एस. आर. बंजारे ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही कहा कि महाविद्यालय द्वारा इस तरह के और भी कोर्सेस संचालित किए जाएंगे, जिनसे विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास संभव हो सके। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. निधि भट्ट तथा प्रो. पी. किन्डो ने धन्यवाद ज्ञापन किये।