छत्तीसगढ़

विश्व दिव्यांगता दिवस पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

मुंगेली 04 दिसम्बर 2021// विश्व दिव्यांगता दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर कक्षा पहली से बारहवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने तथा उनके कौशल को उचित मंच के उद्देश्य से जिले के ग्राम जरहागांव के गांधी मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश एवं एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय मार्गदर्शन में किया गया। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा के तहत समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत की गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री धीर सिंह बंजारे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमति माया मनहरण जायसवाल, शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष सादाराम कश्यप, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली डॉ.प्रतिभा मण्डलोई, एपीसी मुंगेली श्री अशोक कश्यप, प्रतिष्ठित नागरिक श्री रामचन्द्र साहू सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीएसी फरहदा श्री उमेंश कश्यप ने किया। एपीसी श्री अशोक कश्यप ने आंगन्तुकों के प्रति अभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *