छत्तीसगढ़

आकार संस्था में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस सांस्कृतिक संध्या से हुआ समापन

सुकमा / दिसम्बर 2021/ विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को कुम्हाररास स्थित आकार आवासीय संस्था में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत् सुबह 9 बजे से खेल प्रतियोगिता, रंगोली एवं चित्रकला और शाम 6ः30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन समग्र शिक्षा राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवं आकार आवासीय रिसोर्स सेन्टर, समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान नरसिंह, द्वितीय स्थान राजू तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राखी एवं किकीर गंगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रवण बाधिक प्रतिभागियों के लिए आयोजित 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान कन्ना, द्वितीय स्थान कैलाश तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शिवानी एवं सुमित्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक स्तर पर कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान सनीर यादव एवं द्वितीय स्थान बोड्डू विनोद तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रोशनी एवं लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रवण बाधिक प्रतिभागियों के लिए आयोजित 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हरीशंकर ने प्रथम और नीलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में हिड़में ने प्रथम और हुंगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह मटका फोड़ में प्रथम स्थान रघुनाथ नाग, द्वितीय स्थान सत्यानारायण दुधी ने द्वितीय, मिश्रित मोती को अलग करना में प्रथम स्थान रघुनाथ नाग, सोड़ी बीड़े ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 25 मीटर दौड़ निर्धारित आवाज व ध्वनि लक्ष्य की ओर में प्रथम स्थान रघुनाथ नाग, द्वितीय स्थान मड़कम छोटू तथा 25 मीटर दौड़ मानसिक मंद बच्चों में प्रथम स्थान शांति एवं आसमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बॉसकेट बाल थ्रो में प्रथम स्थान चुले सोड़ी, द्वितीय स्थान हुंगी माड़वी, चम्मच दौड़ में प्रथम स्थान जयंती, द्वितीय स्थान मड़कम कमला, जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान जयंती, द्वितीय स्थान हिड़में, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम मौर्य, द्वितीय स्थान तुलावती, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल पदामी एवं सनीर यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने दिए 50 हजार
संध्या 6 बजे से आकार संस्था में दिव्यांग बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। बच्चों को संबोधित करते हुए एसपी श्री शर्मा ने कहा कि बच्चें उन्हें जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं, इन्हें डिफ्रेंटली ऐबल्ड ना कहा जाकर स्पेशली ऐबल्ड कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशेष होता है। बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत और गायन-वादन की मनोरम प्रस्तुतियों से प्रसन्न होकर पुलिस अधिक्षक सुकमा श्री सुनील शर्मा ने आकार संस्था को 50 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीतिन डड़सेना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं आकार संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्टॉफ, विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *