छत्तीसगढ़

तुमडीबोड़ में फसल बीमा सप्ताह का हुआ आयोजन

राजनांदगांव / दिसम्बर 2021। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डोंगरगांव विकासखण्ड के ग्राम तुमड़ीबोड में फसल बीमा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021, विभिन्न फसलों में निर्धारित प्रीमियम राशि से किसानों को अवगत कराया गया। साथ ही योजना के अंतर्गत विभिन्न फसल बीमा जोखिम, फसल कटाई प्रयोग एवं दावा गणना की जानकारी किसानों को दी गई। इस आयोजन में योजना अंतर्गत संचालित फसल बीमा रथ के माध्यम से किसानों को बीमा प्रस्ताव प्रपत्र, फसल बोनी प्रमाण पत्र व योजना से संबंधित पाम्पलेट को वितरण किया गया। आयोजन में फसल बीमा के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल लेने एवं फसल अवशेष प्रबंधन के प्रक्रिया की जानकारी दी गई। ग्रीष्मकालीन धान से होने वाले जलस्तर नुकसान एवं धान पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। साथ ही ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य दलहन, तिलहन, फसलें लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया। पशुओं को वर्ष भर चारा की आपूर्ति सुनिश्चित करने धान पराली को गौठानों मे दान करने की अपील की गई। इस अवसर पर कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष श्री विद्या विलास, जनपद सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी साहू सहित श्रीमती निर्मला सिन्हा, श्री लखन सूर्यवंशी, उप संचालक कृषि श्री जीएस धुर्वे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री टीडी मारकण्डेय, कृषि विकास अधिकारी श्री संदीप वैष्णव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बोधिस साहू, डिप्टी आत्मा श्री राजू साहू सहित किसान व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *