रायपुर, दिसम्बर 2021/ नगर पालिका निगम बीरगांव के सभाकक्ष में आज वार्ड क्रमांक 01 से 40 के पार्षद पदों के अभ्यर्थियों को 02 पालियों में कोविड़-19 के मानक प्रचालन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेन्द्र पटेल, नगर निगम के आयुक्त श्री श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित रहें।
बैठक में बताया गया कि अभ्यर्थी एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि निर्वाचन अभियानों में कोविड-19 गाईडलाईन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन हो, निर्वाचन प्रचार, सभा, रैली, जुलूस के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा तथा निर्वाचन प्रचार अभियान के दौरान केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करना होगा।
कोविड मरीज आखरी घंटे में पी.पी.ई.किट पहन कर मतदान कर सकेंगे
बैठक में बताया गया कि कोविड पॉजिटिव मरीज मतदान समाप्ति के पूर्व आखरी एक घंटे में कोरोना गाईडलाईन अनुसार पी.पी.ई.किट पहन कर मतदान कर सकेंगे।
मतदान अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ता के लिए कोविड-19 के दोनों डोज लगाना आवश्यक
मतदान अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ता को भी कोविड-19 का पालन करना होगा, इनके लिए यह आवश्यक होगा कि अभिकर्ताओं को कोविड-19 के दोनों डोज लग चुके हों, सुरक्षा कवचधारी मतदान अभिकर्ता अथवा मतगणना अभिकर्ता नहीं हो सकेंगे। चुनाव प्रचार, सभा, रैली, जुलूस के दौरान तथा मतदान केन्द्र और मतगणना स्थल पर उपस्थित सभी अभिकर्ता / अभ्यर्थी अपने स्वयं के व्यय से कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग सुनिश्चित करेंगे एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे।