छत्तीसगढ़

कोविड का टीका लगवाने दिब्यांग मनमोहन केंवट ने की आम जनता से अपील

जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021 /  कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्ग दर्शन में जिले के शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों के टीकाकरण के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाईन के अनुसार गर्भवती, शिशुवती, विभिन्न बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, दिव्यांग, वृद्ध आदि भी टीका लगवा सकते हैं। कोविड से सुरक्षा टीका का कोई  शारीरक दुष्प्रभाव नहीं है। वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही इसे टीकाकरण के लिए मान्यता दी गई है।
     गत दिवस अकलतरा तहसील के ग्राम बनाहिल के दोनों पैरों से दिव्यांग 35 वर्षीय श्री मनमोहन केंवट ने अपनी 85 वर्षीय नानी गुरुवारी बाई के साथ तरौद टीकाकरण केंद्र में पहली खुराक का टीका लगवाया। श्री मनमोहन केंवट ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं। वे स्वयं दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और टीका लगवा चुके हैं।  उन्होंने अपनी 85 वर्षीय वृद्ध नानी श्रीमती गुरुवारी बाई को भी कोविड का टीका लगवाया है। उसके परिवार के सभी सदस्य टीका लगवा चुके हैं। कोविड से सुरक्षा के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण है। सभी पात्र लोगों को टीका अवश्य लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *