छत्तीसगढ़

कलेक्टर एंव एसपी ने भैरमगढ़ तथा भोपालपटनम के मतदान केन्द्रों में मतदान स्थिति का लिया जायजा

बीजापुर / दिसम्बर 2021- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के तहत् जिले के नगर पंचायत भैरमगढ़ तथा नगर पंचायत भोपालपटनम में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी। जिले के इन दोनों स्थानीय नगरीय निकाय के निर्वाचन के लिए मतदान करने मतदाताओं ने अपार उत्साह दिखायी। जिले के उक्त दोनों नगर पंचायत में कुल 80.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नगर पंचायत भैरमगढ़ के मतदान केन्द्रों मंे जहाँ सुबह से ही मतदाता मतदान केन्द्रों में पहुँचने लगे थे, वहीं नगर पंचायत भोपालपटनम में मतदान शुरु होने के बाद भी मतदाता धीरे-धीेरे मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। लेकिन दोपहर पश्चात् भोपालपटनम नगर के मतदाताओं ने मतदान करने के लिए उत्साह दिखाया। भैरमगढ़ में सुबह 9 बजे तक 14.80 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे, तो वहीं भोपालपटनम में 14.14 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था। भैरमगढ़ में प्रातः 11 बजे तक 47.57 प्रतिशत और भोपालपटनम में 46.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। इसी तरह दोपहर 1 बजे तक भैरमगढ़ में 69.27 प्रतिशत तथा भोपालपटनम कें 69.93 प्रतिशत मतदाताओं  ने मताधिकार का उपयोग किया था। वहीं अपरान्ह 3 बजे तक भैरमगढ़ में 76.57 प्रतिशत और भोपालपटनम में 81.49 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। मतदान के अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक भैरमगढ़ में 78.65 प्रतिशत तथा भोपालपटनम में 84.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसके तहत् भैरमगढ में जहां महिला मतदाताओं ने मतदान में पुरुषों से ज्यादा भाग लिया, वहीं भोपालपटनम में महिला  मतदाताओं   की अपेक्षा अधिक पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।  
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा और पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप ने भैरमगढ़ तथा भोपालपटनम के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया और मतदान स्थिति की जानकारी ली। वहीं मतदान दलों को सुचारु ढंग से मतदान प्रक्रिया संपादित किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा और एसपी श्री कश्यप ने भोपालपटनम में स्ट्रांग रुम सह मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान निर्वाचन संपन्न कराने के लिए मतदान दलों सहित सुरक्षा बल के अधिकारी और जवानों के साथ ही निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों को संपादित करने में सक्रिय दिखे। वहीं मतदाताओं के साथ ही अभ्यर्थियों और राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं में मतदान स्थिति को लेकर निरंतर उत्साह दिखायी दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *