छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय किसान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत कृषक

रायगढ़, दिसम्बर2021/ कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय किसान दिवस में रायगढ़ एवं जांजगीर-चाम्पा जिले के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत कृषक शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री निराकार पटेल उपस्थित हुये। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के निर्देश के परिपालन में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी शामिल हुये। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र तथा सभी प्रगतिशील कृषकों के द्वारा उन्नत कृषि तकनीकी प्रदर्शनी लगायी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा विद्यार्थी एवं प्रगतिशील कृषकों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र, रायगढ़ की ऐतिहासिक पहल है जिसमें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कृषकों को एक मंच पर आमंत्रित कर सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि के क्षेत्र में विभिन्न कृषि आधारित तकनीकों व उपकरणों का उपयोग करके धान एवं अन्य फसलों के क्षेत्र में अग्रणी है। जिले के लैलूंगा विकास खण्ड में उत्पादित जवाफूल चावल को कलेक्टर रायगढ़ द्वारा प्रोत्साहित करने की प्रशंसा की गई एवं निकट भविष्य में जिला स्तर पर सभी पुरस्कृत कृषकों का सम्मेलन करने का आश्वासन दिया एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. सिंह द्वारा उन्नत कृषि तकनीकों को आगे बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। जिससे व्यापक स्तर फैलाव हो सके। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख इंजी.श्री आर.के.स्वर्णकार द्वारा शाश्वत कृषि को अपनाने हेतु देशी गौ-पालन आधारित तकनीकी एवं खेती को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रगतिशील एवं पुरस्कृत कृषकों द्वारा कृषि के आधुनिक खेती, जैविक खेती, आधुनिक कृषि यंत्रो के उपयोग, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गीपालन, बीज उत्पादन कार्यक्रम व अन्य तकनीकों के बारे में अपने-अपने अनुभवों को साझा किये।
इस दौरान डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न व प्रगतिशीन किसान श्री उपेन्द्र चौधरी, श्री विजय यादव, श्री डेढऱाज चंद्रा, श्री लक्ष्मण पटेल, श्री खीर सागर पटेल, श्री मुकेश चौधरी, श्री राकेश जयसवाल श्री रामाधार देवांगन, श्री रामकृष्ण केशरवानी, श्री गौरव सलूजा, श्री सीतारा पटेल, श्री दादू राम चंद्रा, श्री घनश्याम पटेल, श्रीमती सुशीला गबेल, श्रीमती उर्मिला सिदार, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. मनीषा चौधरी, श्री के.के.पैकरा, डॉ.सी.पी.एस.सोलंकी, डॉ.एन.सी.बंजारा, श्री आशुतोष सिंह, श्री एन.के.पटेल, श्री एस.के.पैकरा, श्री जी.आर.राठिया व आकाशवाणी रायगढ़ से श्री शशि प्रकाश पाण्डे, जिला पंचायत के सभापति एवं अन्य प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मृदा वैज्ञानिक श्री के.डी.महंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कृषकों व छात्र-छात्राओं को कृषि विज्ञान प्रक्षेत्र भ्रमण, पौध एवं कृषि तकनीकी आधारित पत्रिका वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *