कोरबा / दिसंबर 2021/जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने की जानकारी देने जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वरोजगार की जानकारी देने जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा सभा कक्ष में कल 30 दिसंबर 2021 को जिला स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। स्वरोजगार स्थापित करने वाले इच्छुक नागरिकगण जिला स्तरीय जागरूकता शिविर में शामिल होकर रोजगार स्थापित करने की जानकारी और शासकीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। प्रभारी प्रबंधक ग्रामोद्योग कोरबा ने बताया कि शिविर में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में संचालित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। नागरिकगण शिविर में उपस्थित होकर स्वरोजगार के लिए शासन की योजनाओं और शासन द्वारा दिए जाने वाले सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के तहत ग्रामोद्योग इकाईयां स्थापित करने के लिए दस लाख रूपए से लेकर 25 लाख रूपए तक की परियोजनाएं स्वीकृत की जाती हैं। इन परियोजनाओं में सामान्य वर्ग के पुरूषों को 25 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत सामान्य वर्ग के पुरूष हितग्राही को 10 प्रतिशत और अन्य वर्गों तथा महिला हितग्राहियों को पांच प्रतिशत अंशदान देना होता है। अधिक जानकारी के लिए ग्रामोद्योग शाखा जिला पंचायत कार्यालय कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।