महापौर श्री राज किशोर प्रसाद ने आज शासकीय कन्या साडा स्कूल से बच्चों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत की। कन्या साडा स्कूल में इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब बच्चे भी कोविड के टीका लगवाकर इस महामारी से सुरक्षित रहेंग़े और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। श्री प्रसाद ने कहा की सरकार के इस फ़ैसले से अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पालक भी चिंता मुक्त हो जाएँगे। उन्होंने सभी छात्राओं को टीका लगवाने और कोविड के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने की समझाईस भी दी।