वर्तमान में 111 बेड भरे तथा 4736 बेड रिक्त
8 जनवरी 2022/ रायपुर जिले में कोरोना के व्यापक संक्रमण को दिखते हुए 117 शासकीय और निजी चिकित्सालयों में 4847 बेड की व्यापक व्यवस्था की गई है. वर्तमान में इनमें से 111 बेड में कोरोना से प्रभावित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, 4736 बेड रिक्त हैं। जिले में वर्तमान में शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 614 सामान्य बेड, 2520 ऑक्सीजन युक्त बेड, 541 एचडीयू बेड , 681 आईसीयू बेड और 380 टोटल वेंटीलेटर बेड रिक्त है।
रायपुर जिले में वर्तमान में 15 शासकीय चिकित्सालयों में 80 सामान्य बैड है, जिसमें से 5 बेड भरे हैं तथा 75 बेड रिक्त हैं। 92 अशासकीय चिकित्सालयों में 556 सामान्य बेड है जिसमें से 17 बेड भरे हैं तथा 539 बेड रिक्त है ।
जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 1279 आक्सीजन युक्त बेड है जिसमें से 22 भरे हैं तथा 1257 बेड रिक्त है । निजी चिकित्सालयों में 1294 ऑक्सीजन युक्त बेड है जिसमें से 31 भरे हैं तथा 1263 बेड रिक्त है ।
जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 48 एचडीयू बेड है जिसमें से सभी रिक्त है। इसी तरह निजी चिकित्सालयों में 496 एच डी यू बेड है जिसमें से 3 भरे हैं तथा 493 बेड रिक्त है।
जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 20 बेड आईसीयू हैं । इनमें से 5 भरे हैं तथा 15 बेड रिक्त है । इसी तरह निजी चिकित्सालयों में 672 आईसीयू बेड है जिसमें से 6 भरे हैं तथा 666 बेड रिक्त है।
जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 98 वेंटीलेटर बेड़ है जिसमें से 19 भरे हैं तथा 79 रिक्त है . इसी तरह निजी चिकित्सालयों में 304 वेंटीलेटर बेड़ है जिसमें से 3 भरे हैं तथा 301 बेड रिक्त है।