कवर्धा, जनवरी 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 03 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील बोड़ला के ग्राम बिसनपुरा निवासी हुकमीचंद की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती कांतिबाई को, ग्राम पकरीपानी निवासी मुकेश को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती सजनी बाई को और पंडरिया तहसील के ग्राम तेलियापानी (धोबा) निवासी सुनीता को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त छितकू को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।