सूरजपुर/ जनवरी 2022
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के सफल व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिप्स के माध्यम से जी मैप मोबाईल एप्लीकेशन तैयार किया गया है, जिसमें गोठानों की आधारभूत जानकारी तथा गोठानों में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी इंद्राज किया जाना है। जिले के गोठनो में हो रहे समस्त प्रकार के मलटीएक्टिविटी सेंटर एवम अन्य गतिविधियों की जानकारी ऑनलाइन जी मैप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड किया जाना है। आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में जी मैप के संचालन हेतु प्रशिक्षण में जिले के मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला एनआईसी अधिकारी, ईडीएम चिप्स, डीपीएम व डीएमएम, एनआरएलएम, कृषि अधिकारी, पशुधन विभाग अधिकारी, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी राज्य स्तरीय वर्चुअल प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।