अम्बिकापुर 14 जनवरी 2022/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने बताया है कि कोविड टीकाकरण के तहत जिले के फ्रंट लाईन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया है कि जिले के 5386 फ्रंट लाईन वर्करों, 10602 हेल्थ केयर वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोगों को जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि टीकाकरण के तहत द्वितीय डोज लगने के 9 माह या 39 सप्ताह के बाद प्रिकॉशनरी डोज लगाया जाना है।
इसके लिए जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश भजगावली ने हितग्राहियों से प्रिकॉशनरी डोज लगवाने की अपील की है।