जगदलपुर, 14 जनवरी 2022/ बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने आज जगदलपुर से चित्रकोट मार्ग में पल्ली से टाकरागुड़ा तक के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया। 13 करोड़ 45 लाख रुपए से किए जाने वाले इस सड़क उन्नयन के भूमिपूजन के अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राजीव बतरा सहित जनप्रतिनिधि एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
