छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 जिला एवं जनपद सदस्यों के लिए मतदान के लिए मतदान केन्द्रों की जानकारी

बीजापुर 14 जनवरी 2022- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बीजापुर के मतदान केन्द्रों के स्थान परिवर्तन हेतु अनुमति प्रदान की गई है। स्थानांतरित मतदान केन्द्रों की सूची अनुसार जनपद सदस्य के लिए ग्राम पंचायत कैका के वार्ड क्रमांक 01 से 03 व 9 से 11 के लिए मतदान केन्द्र भवन राजीव गांधी सेवा केन्द्र पेद्दा कोडे़पाल कक्ष क्रमांक 01 निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम मोसला वार्ड क्रमाकं 04 से 08 राजीव गांधी सेवा केन्द्र पेद्दा कोड़ेपाल कक्ष क्रमांक 02 ग्राम पंचायत कडेर के वार्ड क्रमांक 01 से 04 के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल पारा पेदाकोड़ेपाल कक्ष क्रमांक 01, एवं ग्राम जपेली के वार्ड क्रमांक 05 से 10 तक आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल पारा पेदाकोड़ेपाल कक्ष क्रमांक 02, ग्राम पंचायत कडे़नार के ग्राम कडेनार के वार्ड क्रमांक 01 से 06 तक के लिए हाईस्कूल चेरपाल कक्ष क्रमांक 05, ग्राम चेरकंटी के वार्ड क्रमांक 7 से 12 के लिए हाईस्कूल चेरपाल कक्ष क्रमांक 06 एवं ग्राम पंचायत पदमूर के ग्राम जारगोया के वार्ड क्रमांक 01 से 12 पंचायत भवन पदमूर (रेडडी) मे मतदान करेंगे।
                     जिला पंचायत हेतु मतदान के लिए ग्राम पंचायत नेलसनार के वार्ड क्रमांक 01 से 10 हाई स्कूल नेलसनार वहीं 11 से 20 कन्या प्राथमिक शाला भवन नेलसनार के मतदान करेंगे इसी तरह ग्राम कोडोली के वार्ड क्रमांक 01 से 10 के लिए प्राथमिक शाला कोडोली, ग्राम पंचायत तालनार, वार्ड क्रमांक 1 से 12 प्राथमिक शाला भवन तालनार, ग्राम पंचायत डारापाल के वार्ड क्रमांक 01 से 10 के लिए प्राथमिक शाला डारापाल, ग्राम पंचायत चिनगेर वार्ड क्रमांक 01 से 17 बालक आश्रम निराम कक्ष क्रमांक 03 हेमलापारा नेलसनार, ग्राम पंचायत बेलनार 01 से 09 तक बालक आश्रम निराम कक्ष क्रमांक 01 हेमलापारा नेलसनार एवं वार्ड क्रमांक 10 से 18 बालक आश्रम निराम कक्ष क्रमांक 02 हेमला पारा नेलसनार, ग्राम पंचायत बांगोली वार्ड क्रमांक 01 से 14 बालक आश्रम सतवा हेमलापारा नेलसनार, ग्राम पंचायत तोयनार वार्ड क्रमांक 1 से 10 प्राथमिक शाला भवन तोयनार (पाटलीगुड़ा), ग्राम पंचायत पिनकोण्डा के वार्ड क्रमांक 01 से 08 पंचायत भवन पिनकोण्डा, कक्ष क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 09 से 16 पंचायत भवन पिनकोण्डा, कक्ष क्रमांक 02 ग्राम पंचायत फुलगट्टा के ग्राम फुलगट्टा वार्ड क्रमांक 1 से 7 आंगनबाड़ी भवन फुलगट्टा, ग्राम पेदापाल वार्ड क्रमांक 08 से 14 पंचायत भवन फुलगट्टा, ग्राम पंचायत मिरतुर वार्ड क्रमांक 01 से 09 प्राथमिक शाला भवन मिरतुर कक्ष क्रमांक 01, ग्राम तड़केल वार्ड क्रमांक 10 से 15 प्राथमिक शाला भवन मिरतुर कक्ष क्रमांक 02, ग्राम पंचायत पिटेपाल वार्ड क्रमांक 1 से 11 बालक आश्रम तामोड़ी कक्ष क्रमांक 03 (विस्थापित मिरतुर) एवं ग्राम मदपाल के वार्ड क्रमांक 01 से 07 बालक आश्रम तामोड़ी कक्ष क्रमांक 01 (विस्थापित मिरतुर) में मतदान कार्य सम्पादित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *