रायपुर, जनवरी 2022/ वन, परिवहन, आवास एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज कबीरधाम जिले के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यो की सौगात दी। मंत्री श्री अकबर ने संबोधित करते हुए कहा कि कवर्धा से प्रदेश के प्रमुख पुरात्तव, धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर पहुंचमार्ग तक सड़क निर्माण होने की मांग पूरा होने से पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा। राज्य के अलग-अलग जिलों से आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी सड़क की बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कबीरधाम जिले के सभी पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिले के प्रमुख पयर्टन स्थल चिल्फी घाटी के ऊपर सरोधादादर में ट्राईबल टूरिजम सर्किल के विकास के लिए 12 करोड़ रूपए के विकास कार्य किए गए है, इससे प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं के समुचित विकास को नई दिशा मिल रही है। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि आज हुए 7 अलग-अलग कार्यों के भूूमिपूजन से जिले के विकास की कड़ी और जुड़ गई है।
छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के सदस्य श्री हरि पटेल ने कबीरधाम जिले और जिले के पुरात्तव महत्व के स्थलों के समुचित विकास को नई दिशा देने के लिए मंत्री श्री अकबर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में जिले के पर्यटन को और ख्याति मिलेगी। कवर्धा पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने कहा कि कवर्धा से भोरमदेव मंदिर पहुंच मार्ग की सौगात के लिए कवर्धा नगर पलिका की तरफ से अभार जताया।