रायपुर 24 जनवरी 2022/ राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देंशों के परिपालन में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने विगत सप्ताहों में हुए आकस्मिक वर्षा से किसानों को जारी तीसरे टोकन में धान खरीदी नहीं हो पाने से चौथा टोकन जारी करने के निर्देंश दिए है।
कलेक्टर ने बताया है कि किसानों को जारी तीसरे टोकन में धान की खरीदी नहीं होने या धान खरीदी मात्रा शून्य है तो चौथा टोकन जारी करने की अनुमति राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदाय की गई है। उन्होंने इसके लिए एनआईसी के सॉफ्टवेयर में भी आवश्यक प्रावधान करने के निर्देंश दिए हैं।