जगदलपुर 27 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउन क्लब जगदलपुर में आयोजित समारोह में बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड के ग्राम धनपूंजी के कृषक श्री सुरेन्द्र नाग को सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कृषक सुरेन्द्र नाग को सौर सुजला योजनातंर्गत एक लाखवें कृषक के रूप में 03 एचपी, डीसी सबमर्सिबल पंप स्थापित करने के लिए उन्हें यह सम्मान से नवाजा है।
अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण जगदलपुर श्री पी.के. जैन ने बताया कि बस्तर जिले में पिछले 05 वर्षों में 4820 03 एचपी, डीसी सबमर्सिबल पंप स्थापित किया गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में बस्तर जिले में 1040 पंप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका कार्य निरंतर प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सौर सुजला निरंतर जल उपलब्ध कराकर किसानों के जीवन में असीमित ऊर्जा प्रदान कर रही है।
