रायपुर 30 जनवरी 2022/
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण, किशोरी स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वुमन चाइल्ड एवं यूथ डेवलपमेंट, भोपाल, मुथुट फाइनेंस के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के लिये, डार्ट बोर्ड, टेनिसकोट रिंग,शटल कॉक, बैडमिंटन, लूडो,केरम बोर्ड आदि के 25 सेट खिलौने वितरित किया गया।
बाल विकास परियोजना धरसीवां, सरोना परीक्षेत्र की 25 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को यह खिलौने वितरित किया जाएगा।चंगोराभाठा शासकीय स्कूल के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 7 में आयोजित वितरण कार्यक्रम में श्री रमेश मायवाड, कार्यक्रम समन्वयक, संस्था निवसीड भोपाल के प्रतिनिधि, मुथुट फाइनेंस के रीजनल मैनेजर श्री मोहन सैमुअल सहित 25 आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।