अम्बिकापुर / फरवरी 2022/ राज्य शासन के द्वारा प्रदेश की युवा शक्ति को संगठित करने, सामाजिक सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारंभ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि योजना का संचालन प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में किया जाएगा। राजीव युवा मितान क्लब योजना जिला स्तर में कलेक्टर एवं अनुविभाग स्तर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में पंचायत, वार्ड या वार्डों के समूह हेतु जनसंख्या के अनुपात में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा।