भिलाई – भिलाई के एक और महामानव की पार्थिव काया मरणोपरांत देहदान के माध्यम से मानवता की भलाई के लिए समर्पित हो गई । 9/1,राधिका नगर,सुपेला निवासी श्री पीएन साहा और उनकी पत्नी श्रीमती दुर्गा रानी साहा ने संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की थी । 29 मई 2019 को दुर्गा रानी साहा के निधन के पश्चात उनकी पार्थिव काया चिकित्सा अध्ययन हेतु एम्स रायपुर को दान की गई थी। पत्नी के देहदान के पश्चात पीएन साहा की भी पार्थिव काया उनके मरणोपरांत 4 फरवरी को मानवता की भलाई के लिए चिकित्सा अध्ययन हेतु राजीवलोचन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,चंदखुरी को दान किया गया। उनके निधन की सूचना उनके पुत्र अमिताभ और अरुणव साहा द्वारा पवन केसवानी की दिए जाने पर प्रनाम के स्वयंसेवकों द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई । देहदान के इस नेक कार्य के दौरान प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी,राजेश चौधरी,अभिषेक शुक्ला, संजीत सेन, राकेश साहू की विशेष सहभागीता रही ।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/02/272066568_442059897619594_5826636778809796635_n-1080x642.jpg)