छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बैगा बाहुल्य ग्राम रंचकी में किया गया जनजागरण शिविर

मुंगेली 09 फरवरी 2022// राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सुदूर पहुँच विहीन ग्रामों मंें टीबी एवं लेप्रोसी हेतु स्वास्थ्य जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विगत दिनों जिले के विकास खण्ड लोरमी के पहुॅचविहीन बैगा ग्राम रंचकी में जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जनजागरूकता शिविर में 35 मरीजों की जाॅच की गई। जिसमें संदेहास्पद टीबी मरीज 03, सर्दी खासी 14, दाद खाज खुजली 04, कमजोरी 07, एएनसी 01, बुखार 03, एवं 03 जनरल मरीज शामिल थे। जिला क्षय कुष्ठ नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे एवं डॉ. रूप सिंह आयाम के द्वारा जाॅच, उपचार तथा दवाई का वितरण किया गया। शिविर में टीबी के 03 संदेहास्पद मरीज की बलगम, जाॅच के लिए एकत्रित किया गया। इस अवसर पर टीबी, कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट का भी वितरण किया गया। जनजागरूकता शिविर में स्वास्थ्य विभाग के श्री अमिताभा तिवारी (डीपीसी), श्री धीरज रात्रे (पीएमडीटी एवं टीबी एचआईव्ही कोआर्डिनेटर), श्री शिव प्रसाद कमल पात्रे (एस.टी.एस.), श्री मनीराज पैकरा (आरएचओ), श्री लालजी साहू (सुपरवाईजर), मितानीनों एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग प्रसंशनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *