जांजगीर-चांपा / फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा शासकीय कार्यालयों का संचालन समय पूर्वांह10 बजे से सायं 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। सरकार के निर्देशों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
डभरा एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल ने आज नगर पंचायत डभरा और जनपद पंचायत डभरा कार्यालय का प्रातः 10:15 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 4 कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। उन्हें कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।
जनपद पंचायत डभरा के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री कोमल प्रसाद पटेल, उप अभियंता श्री राजीव कश्यप, सहायक ग्रेड-03 सुश्री मीना साहू और नगर पंचायत डभरा प्लेसमेंट कर्मचारी श्री रमेश बंजारे निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे।शासन के निर्देशों के उल्लंघन पर उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम के के तहत कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।