छत्तीसगढ़

भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है – एक वोट की शक्तिÓ आयोजन में प्रतिभागी ले सकेंगे भाग

राजनांदगांव 11 फरवरी 2022। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को दोहराने के लिए एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता – ‘मेरा वोट मेरा भविष्य – एक वोट की शक्तिÓ शुरू की है। भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता का उपयोग करती है, जबकि उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। इसका उद्देश्य सभी आयु समूहों के लिए सुलभ एवं क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के विषय पर तैयार किए गए विचारों और सामग्री का जश्न मनाना है।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के भाग के रूप में प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। सभी प्रविष्टियां 15 मार्च 2022 तक ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *