छत्तीसगढ़

कुष्ठ को छिपाए नहीं, जागरूकता का परिचय दें और इलाज के लिए आगे आंए -अध्यक्ष डाँ. महंत

जांजगीर-चांपा फरवरी, 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज जिले के तहसील मुख्यालय सक्ती के सामुदायिक भवन में लेप्रोसी ट्रस्ट मिशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। डॉ. महंत ने कहा कि कुष्ठ के लक्षण दिखने पर इसे छिपाना नहीं चाहिए बल्कि जागरूकता का परिचय देते हुए आगे आकर उपचार करवाना चाहिए। समय पर  इलाज हो जाने से कुष्ठ पूरी तरह समाप्त हो जाता है। इसके इलाज के लिए सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। जन जागरूकता से  राज्य को कुष्ठ मुक्त किया जा सकता है। डॉ महन्त ने कहा कि कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का कार्य सराहनीय है। विशेषकर मैदानी अमले  बहुत ही सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने की।डॉ महंत ने इस अवसर पर कुष्ठ जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए प्रदर्शनी व उपचार शिविर का अवलोकन किया।इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत 6 दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकल निःशुल्क प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुष्ठ जागरूकता पर आधारित परामर्श पुस्तिका “संवाद” का विमोचन  किया गया। राज्य और जिला स्तर पर कुष्ठ निवारण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, अधिकारियों और मैदानी अमलों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए शिविर में 20 कुष्ठ पीड़ित मरीजों को घर पर देख- रेख के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दृष्टि बाधित विशेष स्कूल के बच्चों ने  राजगीत “अरपा पैरी के धार”  प्रस्तुत किया। डॉ महंत ने कुष्ठ जागरूकता गीत “सपना” का बटन दबाकर शुभारंभ किया।
कुष्ठ उन्मूलन मिशन के राज्य स्तरीय सलाहकार  श्री सर्वत हुसैन नकवी ने राज्य के कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने जिले में कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में किए जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । रिसर्च हेड डॉ. जायदीपा  और राज्य कुष्ठ अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।  जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. विष्णु पैगवार ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सतीश सिंह ने की।इस अवसर पर सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जयसवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव सक्ती एसडीएम सुश्री रेना ज़मील, सर्वश्री गुलजार सिंह, विवेक सिसोदिया,  प्रिंस शर्मा,  भगवानदास गढ़ेवाल, रामविलास राठौर, दादू जयसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमित राठौर, गीता देवांगन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *