छत्तीसगढ़

बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए मोहला में

राजनांदगांव 14 फरवरी 2022। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश अनुसार कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था की जानी है। इसके तहत विकासखंड मोहला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार देवांगन, समस्त प्राचार्य तथा विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कार्ययोजना का निर्माण किया गया। कार्यशाला में विषय में मोहला बीईओ श्री राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार शैक्षिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण के तहत अतिरिक्त कक्षाएं व विशेष कोचिंग गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों का संचालित किया जाना है। बेसलाइन व एंडलाइन परीक्षा का आयोजन भी किया जाना है। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निर्मित प्रश्न पत्र के आधार पर बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जानी है। उपचारात्मक शिक्षण के लिए मोहला में आयोजित इस कार्यशाला में बीईओ, समस्त प्राचार्य बीआरसी व गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के चयनित विषय विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहे। नोडल एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे ने कहा कि नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर के मार्गदर्शन में सभी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मोहला टीम के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *