अम्बिकापुर 14 फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग के अत्तिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने सोमवार को अम्बिकापुर जनपद के आदर्श गोठान सोहगा का निरीक्षण कर गोठान में संचालित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने गोठान की अवधारणा को समग्रता के साथ क्रियान्वयन करते हुए गोठान में ऐसी गतिविधियां संचालित करने कहा जो लोगों में रुचि पैदा करने वाले हों और वे स्वतः इससे आकर्षित हों।
श्री साहू ने कहा कि गोठान वास्तव में मवेशियों के डे-केयर सेंटर के साथ एक मल्टीएक्टिविटी केन्द्र भी है। गोठान में रोजगारमूलक गतिविधियां तो संचालित हो लेकिन वह बेहतर तरीके से हो एक मॉडल हो ताकि लोग उससे प्रेरित हो सकें। सोहगा गोठान में तीन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही सब्जी की खेती, वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन, लेयर बर्ड, बटेर पालन, बोरा निर्माण, मशरूम उत्पादन, ह्यूमिक एसिड उत्पादन के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं से कार्य एवं इससे होने वाली आमदनी के बारे में पूछ-ताछ की। उन्होंने महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना भी की। मशरूम उत्पादन इकाई के अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हट के अंदर ह्यूमिडिटी बढ़ाने के लिए हट के चारो ओर ग्रीन नेट का डबल लेयर लगाने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव ने वर्मी खाद निर्माण के लिए बनाए गए वर्मी टांकों के निरीक्षण के दौरान वर्मी टांकों को तकनीकी रूप से सुधार करने कहा ताकि गोबर का डी-कम्पोस्ट तेजी से हो । उन्होंने गोठान में ज्यादा से ज्यादा मवेशियों को लाने के लिए पशुपालकों से बात कर गोठान में मवेशियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताने कहा।
बताया गया कि सोहगा गोठान में सब्जी की खेती से करीब 40 हजार रुपये, अंडा बिक्री से 1 लाख रुपये, वर्मी खाद बिक्री से 40 हजार रुपये तथा मशरूम उत्पादन से 10 हजार रुपये की आमदनी समूह की महिलाओं को हुआ है।
इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।