छत्तीसगढ़

कुटुम्ब न्यायालय में रिक्त पद में भर्ती के लिए आवेदन 14 मार्च तक आमंत्रित

कोरबा फरवरी 2022/कुटुम्ब न्यायालय कोरबा में रिक्त आदेशिका वाहक ( चतुर्थ श्रेणी ) अन्य पिछड़ा वर्ग के एक पद की भर्ती के लिए आवेदन 14 मार्च 2022 तक आमंत्रित किया गया हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन 14 मार्च संध्या 5 बजे तक बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय कोरबा के नाम से भेजना होगा। आवेदकों को बंद लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद आदेशिका वाहक लिखना होगा। आवेदित पद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी पात्र होंगे। पद के लिए 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला कक्षा 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
अध्यक्ष भर्ती समिति कुटुम्ब न्यायालय कोरबा ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति, स्थायी निवास, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं आयु में छूट संबंधी दस्तावेज इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन के साथ स्व-प्रमाणित रंगीन फोटो चस्पा होना चाहिए। आवेदकों को पहचान के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, पेनकार्ड आदि की भी स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा। ई-मेल, फैक्स, कोरियर के द्वारा प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा। विज्ञापन का विस्तृत विवरण तथा आवेदन का प्रारूप कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा के वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/ korba  पर उपलब्ध हैं। आवेदन का प्रारूप अवलोकन कर डाउनलोड किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *