छत्तीसगढ़

वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

राजनांदगांव 17 फरवरी 2022। भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राम ढारा, घुमका, मासुल, बनभेड़ी, रामपुर एवं सांसद आदर्श ग्राम मातेखेड़ा में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरबीआई द्वारा 'गो डिजिटल गो सिक्योरÓ थीम पर वित्तीय जागरूकता सप्ताह 14 से 18 फरवरी तक मनाया जा रहा है। शिविर में आरबीआई की एजीएम सुक्षिमा नाइक ने वित्तीय साक्षरता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष जागरूकता अभियान चलाने को लेकर सभी बैंकों के साथ मिलकर अभियान चलाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने ग्राहकों को कैशलेस लेन देन को बढ़ावा देने हेतु बैंकों के विभिन्न ऐप के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सुरक्षित रूप से ऑनलाइन लेन देन के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि एटीएम का पिन और ओटीपी किसी से भी साझा नहीं करने की समझाइश दी। शिविर में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी आरबीआई द्वारा जारी किये गए ऑडियो के माध्यम से भी प्रतिभागियों को इस संबंध में जागरूक किया। उन्होंने ने बताया कि अब ग्राहकों के मोबाइल में ही बैंक है, अब ग्राहकों को बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मोबाइल पर ही उपलब्ध है एवं इसे सुरक्षित रखना ग्राहकों के हाथ में है। उन्होंने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति सुरक्षा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *