रायपुर 17 फरवरी 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 अंतर्गत पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज कटिंग तक, मंदिरहसौद बस स्टैंड चौक तथा महात्मा गांधी सेतु महानदी पारा गांव एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 अंतर्गत मेटल पार्क मोड़ से धनेली नाला, सिलतरा मोड़ से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने तक सिलतरा तथा दैनिक भास्कर प्रेस से सिंघानिया चौक तक उरला के अत्यधिक दुर्घटनाजन्य स्थल की खामियों को दूर करने पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने सभी मार्गों पर रोड मार्किंग करने एवं सिग्नल लगे चौक -चैराहों पर स्टाॅप लाइन, जेबरा क्रॉसिंग मार्किंग कराने तथा चौक -चैराहा पर लगाए गए कैमरे की केबल बिछाने/अमृत जल मिशन के लिए किए गए गड्ढों की मरम्मत के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में शहर के चौक चौराहों में स्मार्ट विद्युत ऑटोमेटिक सिग्नल स्थापित करने के संबंध में भी चर्चा की गई।
नेशनल हाईवे के महत्त्वपूर्ण कार्य जिसमें चिन्हिंत स्थलों में डिवायडर का निर्माण करने, सर्विस रोड का चौड़ीकरण करने, सर्विस रोड को पृथक करने एवं प्रकाश की व्यवस्था करने तथा फ्लाई ओव्हर निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा की गई।
मरीन ड्राइव में चौपाटी प्रस्तावित है जिसके लिए पार्किंग प्लान की आवश्यकता तथा शहर के चिन्हिंत स्थलों में मार्ग विभाजक/वैकल्पिक मार्गों का निर्माण/चौड़ीकरण/अन्य कार्य एवं लेफ्ट टर्न फ्री करने जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह कचना की ओर 50 मीटर तक डिवायडर बनाना, अवंति बाई चौक में किनारे के दुकानों को हटाकर लेफ्ट फ्री कराना, प्रमुख बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों/ठेला व्यावसायियों द्वारा किये गये अतिक्रमण हटाने की नियमित कार्यवाही, श्रीराम नगर ब्रिज के आगे अशोका टावर के सामने सड़क चौड़ीकरण एवं डिवायडर का निर्माण करना, भाठागांव चौक से काठाडीह अम्लेश्वर मार्ग का काठाडीह टर्निंग तक मार्ग विभाजक का निर्माण एवं अतिक्रमण पर कार्यवाही तथा व्हीआईपी टर्निग चौक से हाइवे में स्थित हॉटल क्लार्क की ओर सर्विस रोड का चौड़ीकरण शामिल है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मंडावी, डी.एस.पी ट्रैफिक श्री सतीश ठाकुर, एसडीएम, परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे|
शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरितराजनांदगांव, अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राजनांदगांव जिले में कई हफ्तों से जारी है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष […]
रायपुर, अक्टूबर 2023/आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के प्रेक्षक (सामान्य) श्री मीर तारीक अली ने स्ट्रॉग रुम, का अवलोकन किया। साथ ही सामग्री वितरण एवं वापसी, बसों की व्यवस्था, पार्किंग, सिंलग्न मैनपावर के वेलफेयर तथा मशीनों की सुरक्षा की जानकारी ली। इस अवसर पर आरंग विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी प्रभात सक्सेना, आलोक […]
बीजापुर नवंबर 2024/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सपनों को साकार करते हुए बीजापुर के सुदूर अंचलों के खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने मैदानों में जुट गए हैं। विकास की सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा के साथ बढ़ते हुए विकसित बीजापुर के युवा खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में अपने जोश […]