जांजगीर-चांपा, 21 फरवरी, 2022/ आम जनता को राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों का जानकारी देने जनसंपर्क विभाग द्वारा 22 फरवरी मंगलवार से सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सभी खंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों को उक्त शिविर में उपस्थित होकर राज्य शासन की विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी आम जनता को देने निर्देश दिए हैं।
सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन –
सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 22 फरवरी को विकासखंड बलौदा के ग्राम जावलपुर में, 23 फरवरी को विकासखंड सक्ती के ग्राम जर्वे में, 24 फरवरी को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम चंडीपारा, 25 फरवरी को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम शिवरीनारायण, 26 फरवरी को बलौदा विकासखंड के ग्राम बलौदा , 27 फरवरी को अकलतरा विकासखंड के ग्राम बनाहिल, 28 फरवरी को सक्ती विकासखंड के ग्राम बरपाली कला , 01 मार्च को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पिथमपुर, 02 मार्च को मालखरौदा विकासखंड के ग्राम बंदोरा और 03 मार्च को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम बिर्रा में किया जाएगा।