बीजापुर 23 फरवरी 2022- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार के संबंध में निर्देशित किया है। कलेक्टर ने सर्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार, जनपद सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक मत के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु देश के समस्त नागरिकों के लिए मतदाता जागरुता पर आधारित माई वोट इस माई फ्यूचर . पावर ऑफ वन वोट शीर्षक पर राष्ट्रीय जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोग द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी से 15 मार्च 2022 तक 5 श्रेणियों में प्रस्तावित किया गया है। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, वीडियो बनाओ प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता, गाना प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता शामिल है। भाग लेने वाले इच्छुक प्रत्येक प्रतिभागी उपरोक्तानुसार श्रेणियों में अपनी रचनात्मक्ता को सीधे भारत निर्वाचन आयोग को E-mail: voter- contest@eci.gov.in पर निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार.प्रसार हेतु बीएलओ एवं अन्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संधारित विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रचार सामग्री पोस्टर को साझा किया जाए।इसके साथ ही NSS,NYKS,NCC के सदस्यों के साथ भी साझा किया जावे।प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो एवं जिले मे स्थित मीडिया घरानों के साथ प्रेस वार्ता के माध्यम से कांटेस्ट का व्यापक प्रचार.प्रसार किया जाय।
महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं के मध्य उक्त कांटेस्ट को साझा किया जाय ताकि उक्त प्रतियोगिता में अधिकाधिक छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके एवं कांटेस्ट का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर पर संधारित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #PowerOfOneVote के साथ प्रचार सामग्री पोस्टर को अपलोड करने के निर्देश दिया गया है।