जगदलपुर, 23 फरवरी 2022/ संभागायुक्त श्री श्याम धावड़े ने कहा कि कौशल विकास योजना के अन्तर्गत बस्तर संभाग के मांग एवं आवश्यकताओं के अनुरूप बस्तर के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उनके लिए रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। श्री धावड़े आज संभागायुक्त कार्यालय के जगदलपुर के बैठक कक्ष में आयोजित संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कौशल विकास के प्रभारी अधिकारी को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने बस्तर संभाग के मांग के अनुरूप शीघ्र प्लेसमेंट की संभावना वाले ट्रेड को चिंहिन्त कर प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। श्री धावड़े ने खाद्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बस्तर संभाग के कोई भी परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को भरपेट भोजन उपलब्ध कराना शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए शत प्रतिशत परिवारों का राशन कार्ड बनाया जाना आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी, मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर मोहम्मद शाहीद तथा मुख्य वन संरक्षक कांकेर श्री राजू अगसिमनी, उपायुक्त श्री बीएस सिदार एवं श्रीमती माधुरी सोम सहित संभागस्तरीयगण उपस्थित थे।
श्री धावड़े ने खाद्य नियंत्रक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बस्तर संभाग में कोई भी परिवार राशन कार्ड विहीन नहीं होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने खाद्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक परिवारों के बीच पहुंचकर इस कार्य को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ दिलाने हेतु विशेष पिछड़ी जनजाति एवं सभी जरूरतमंद लोगों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। किसी भी स्थिति में आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेजों के अभाव में कोई भी जरूरतमंद परिवार राशन कार्ड से वंचित न रहे। उन्होंने राशन कार्ड बनाते परिवार के परिभाषा के संबंध में समय शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देर्शों का पालन करते हुए पति-पत्नी एवं बच्चे तथा चूल्हे को ईकाई मानकर सभी लोगों का अनिवार्य रूप से राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। श्री धावड़े ने वनाधिकार पत्रधारी शत प्रतिशत व्यक्तियों का ऋण पुस्तिका बनाकर उन्हें भूईंया पोर्टल में अंकित कराने के निर्देश भी दिए। जिससे कि इन परिवारों का समर्थन मूल्य में धान खरीदी सुनिश्चित होने के साथ-साथ उन्हें शासन के अन्य योजना का भी लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सभी वनाधिकार पत्रधारियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलेवार कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के संख्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराकर सामान्य श्रेणी में लाने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में भी जानकारी ली तथा इसके लिए सभी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं से कोरोना वायरस के बचाव हेतु टीकाकरण के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संभाग के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए। श्री धावड़े ने स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी लेते हुए हर स्थिति में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने संभाग में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का भी समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने की व्यवस्था कराने को कहा।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी ने कहा कि बस्तर के विकास के लिए शांति व्यवस्था के साथ-साथ सभी स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी अत्यंत आवश्यकता है। जिसके लिए शासन निरंतर प्रयास कर रही है उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सड़क, पुल पुलिया एवं अन्य निर्माण कार्यों को पूरा कराने हेतु पुलिस विभाग द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन भी दिया।