छत्तीसगढ़

एडीबी व पीएचई के अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने व्यावहारिक दिक्कतें दूर करने के दिए निर्देश

एडीबी व पीएचई के अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने व्यावहारिक दिक्कतें दूर करने के दिए निर्देशधमतरी 24 फरवरी 2022/ जिले में एशियन डेवलपमेंट बैंक के तहत जिले में निर्माणाधीन सड़कों व जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामों में बिछाई जा रही पाइपलाइन से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज संयुक्त विभागों की बैठक लेकर समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज शाम चार बजे आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन के विस्तारीकरण एवं उसके माध्यम से घरों में दिए जा रहे टेप नल कनेक्शन को लेकर जो भी परेशानी आ रही है उसे दोनों विभाग के अधिकारी स्थल का मुआयना कर परस्पर समन्वय के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के इंजीनियर्स और ठेकेदार एक साथ मौके पर जाएं और सुलहपूर्वक बीच का रास्ता निकालें। साथ ही इन विभागों के उच्चाधिकारियों को भी व्यक्तिगत तौर पर फील्ड विजिट करके जल्द से जल्द तकनीकी समस्याओं का समाधान करते हुए द्रुतगति से कार्य प्रारम्भ करें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर एडीबी द्वारा बनाई जा रही सड़क कल्ले-अंवरी-सेमरा- रामपुर-सुपेला-गाड़ाडीह, मगरलोड में भोयना-मगरलोड लुगे-छिपली मगरलोड-पाण्डुका मार्ग सहित विभिन्न सड़क निर्माण के तहत ग्रामों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पाइपलाइन बिछाने की तकनीकी एवं व्यावहारिक दिक्कतें आ रही हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर अधिकारियों को समझाइश दी कि वे परस्पर समन्वय स्थापित कर दिक्कतों का समाधानकारक निराकरण करें, जिससे दोनों विभागों के कार्य समय पर पूर्ण हो सके। बैठक में एडीबी कार्यपालन अभियंता श्रीमती अर्चना चौरपगार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसआर सोनकुसरे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री धुव्रे सहित इन विभागों के अनुविभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *