धमतरी 24 फरवरी 2022/ कुरूद स्थित पचपेड़ी के साप्ताहिक बाजार में आज नजारा ही कुछ और था। स्कूल खत्म होते ही बच्चे घर ना जाकर, सीधे पास में लगे साप्ताहिक बाजार में पहुंच जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी देखने उमड़ गए। जिज्ञासु प्रवृत्ति के बच्चों को प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाती यह छायाचित्र प्रदर्शनी सहसा ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। वे काफी उत्सुकता से अवलोकन कर एक-एक योजना के बारे में विस्तार से पढ़कर जानकारी लेते दिखे। ज्ञात हो विभागीय छायाचित्र प्रदर्शनी में राज्य शासन की महती नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, नलजल योजना, वनोपज, रोका-छेका, जनजन तक पहुंच रही जन स्वास्थ्य योजनाएं इत्यादि सहित विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है।
आज बाजार में खरीदी करने आए सरपंच ग्राम पंचायत पचपेड़ी श्री फत्तेराम महार, पंच श्री देवेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती यमुना बाई साहू, श्रीमती चेतिन बाई, श्रीमती मानबाई निषाद, ग्रामीण श्री गुलशन यादव सहित ग्राम बोरझरा के श्री उत्तम सेन इत्यादि ग्रामीणों ने भी छायाचित्र प्रदर्शनी को सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह की आकर्षक और ज्ञानवर्द्धक प्रदर्शनी का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। साप्ताहिक हाट-बाजार में लगने के कारण इसका लाभ सभी को मिल जाता है, क्योंकि यहां ना केवल उसी गांव के बल्कि आसपास के गांव से भी लोग पहुंचते हैं। जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित यह सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के अगली कड़ी में 25 फरवरी को कुरूद के ग्राम सेमरा बी. में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।