सुकमा फरवरी 2022/ आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों की जानकारी देने जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के विकासखंड छिंदगढ़ के ग्राम तोंगपाल में सूचना शिविर सह विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों ने जिले में गत तीन वर्षों में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों , नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल पुलियों, सड़कों का विकास, शासकीय , प्रशासनिक कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी ली और प्रदर्शनी की प्रशंसा की।
शासन की सराहनीय पहल, ग्रामीणों हो रहे जागरूक-उपसरपंच, तोंगपाल
प्रदर्शनी को सैकड़ों ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की। अवलोकन करने वालों में सुकड़ा वेट्टी, भीमा वेट्टी, बुधरा वेट्टी, जोगा राम, रमेश कश्यप, आदि शामिल रहे। तोंगपाल के उपसरपंच श्री रमेश नाग ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसे शासन की एक सराहनीय पहल बताई। जिससे ग्रामीणों को स्थानीय रूप से ही शासन की समस्त योजनाओं, उपलब्धियों आदि की जानकारी मिल रही है। उन्होंने प्रचार सामग्रियों को भी बच्चों, युवाओं के साथ सभी वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी बताया।
आगमी दिनों में जिले के अलग अलग स्थानों पर लगाई जायेगी शिविर
आगमी दिवसों में जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले भर में विकास सूचना शिविर, फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे शिविर में आकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।