छत्तीसगढ़

मलेरिया एवं कुपोषण में कमी लाने युद्धस्तर पर करें कार्य -जिला पंचायत अध्यक्ष

बीजापुर 25 फरवरी 2022- जिला पंचायत बीजापुर के सभाकक्ष मं सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने जिले की विकास कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मलेरिया मुक्त बस्तर एवं कुपोषण की समीक्षा करते हुए मलेरिया मुक्त एवं कुपोषण जिले की गंभीर समस्या है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित की जा रही है। ताकि मलेरिया एवं कुपोषण में कमी आये स्वास्थ्य विभाग को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रयास करने को कहा ताकि इन चुनौतियों का सामना कर जिले को मलेरिया एवं कुपोषण से मुक्त किया जा सके। वहीं जनप्रतिनिधियों से भी जागरूकता लाने का आग्रह किया सभी घरों एवं स्कूल-छात्रावासों में साफ-सुुथरा रखने मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने संबंधी निगरानी रखने को कहा बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल बिजली, सड़क, पोषण पुर्नवास केन्द्र, संग्रहण केन्द्रों ने धान के उठाव, जल-जीवन मिशन, कृषि बोर उत्खनन सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गयी जिसका विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू सहित जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी, श्री सोमारू राम कश्यप सहित जिला पंचायत सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *