अम्बिकापुर 2 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा के पहले दिन जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण संचालित हुआ। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 मार्च को हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा आयोजित की गई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित उड़नदस्ता दल ने बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया, सलका, डांडगांव, सुभाष कांवेंट स्कूल उदयपुर एवं आदर्श जीवनदीप जजगा का निरीक्षण किया। इन सभी परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्थित ढंग से परीक्षा संचालित होते पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा के लिए 112 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।